CISF ASI Vacancy 2024 Physical Eligibility : 836 पदों के लिए नई भर्ती, पात्रता की जांच यहां से देखें

CISF ASI Vacancy 2024

CISF ASI Vacancy 2024- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने 2024 में सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से सहायक उप निरीक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अपने आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा घोषित किया है. यदि अभी इस भर्ती में ट्रेडमैन या कांस्टेबल पदों पर काम करना चाहते हैं. तो आप इस भर्ती के लिए आपके आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकते हैं. आप अपना फॉर्म आवेदन करने के बारे में सारी जानकारी पद विवरण, चयन प्रक्रिया परीक्षा पैटर्न और बहुत कुछ भर्ती की जानकरी इस लेख में दी है.

CISF ASI Vacancy 2024 : जानकरी 

संस्था का नाम केंद्रीय या औद्योगिक सुरक्षा बल
पद का नामट्रेडमैन और कांस्टेबल
कोण आवेदन कर सकता हैमहिला पुरुष
ऑफिसियल साईटcisfrectt.cisf.gov.in

आवेदन करने की अंतिम तिथि-

उम्मीदवार को अपना फॉर्म आवेदन करने की प्रारंभ तिथि – 20 जनवरी से अंतिम तिथि 25 फरवरी 2024 निर्धारित की है.

उम्मीदवारों की आयु सीमा-

उम्मीदवार के आयु सीमा 1 अगस्त 2023 तक 35 साल से के ऊपर नहीं होना चाहिए.

एससी एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 साल में छूट दिया जाता है.

नौकरी करने का स्थान-

पूरे भारत में

Cisf asi vacancy 2024 Qualification शैक्षणिक योग्यता- 

उम्मीदवार को किसी भी विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त स्नातक की डिग्री प्राप्त होना जरूरी है.

प्रति महीना वेतन-

उम्मेदवारो को इस भर्ती में प्रति महिना – 29,200/- से लेकर 92,300/- तक दिया जाता है.

CISF ASI Vacancy 2024 Physical Eligibility- शारीरिक दक्षता विवरण

पुरुष उम्मेदवार –

*ऊंचाई-

पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 157 सेमी से लेकर 170 सेमी.

*छाती-

पुरुष उम्मीदवार की छाती 80 से लेकर 85 सेमी.

महिला-

*ऊंचाई-

पुरुष महिला उम्मीदवार की ऊंचाई 154 सेमी से लेकर 157 सेमी.

*छाती-

पुरुष महिला उम्मीदवार की छाती लागू नहीं.

CISF ASI Vacancy 2024 Apply Online : आवेदन प्रक्रिया

  1. सीआईएफ की अधिकारी ऑफिशल वेबसाइट पर जाइए.
  2. लॉग इन बटन पर क्लिक करें.
  3. नया पेज ओपन हो जाएगा इसके बाद आपकी सारी जानकारी उसमें अची तारीखे से भरना
  4. इसके अलावा आपकी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना.
  5. आपके श्रेणी नुसार भुगतान कर के सब मिट बटन पर क्लिक कर लेना.
  6. अब उसका प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लेना ताकि आने वाले समय में उसका उपयोग आ सकता है.

इस भर्ती के लिए आवेदन करे – KVK Baramati Bharti 2024

CISF ASI Vacancy 2024 notification PDF – यहाँ से डाउनलोड करे 

CISF ASI Vacancy 2024 apply Online Link – यहाँ पर क्लिक करे