SAI Recruitment 20224 Apply Online : भारतीय खेल प्राधिकरण में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जानिए कैसे आवेदन करें

SAI Recruitment 20224 Apply Online- भारतीय खेल प्राधिकरण सहायक कोच, वरिष्ठ कोच, सहायक कोच और उच्च प्रदर्शन कोच 214 अलग अलग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन आमंत्रित किया गया है. जो भी योग्य और इश्चुक उम्मेदवार को अपना फॉर्म ऑनलाइन तरिके से आवेदन करने के लिए भर्ती संबंधित सारी जानकारी प्रदान की गई है. इस भर्ती की आधिकारिक अधिक सूचना 15 जनवरी 2024 से शुरू हो चुकी है. जो भी उम्मीदवार भारती का लाभ लेना चाहते हैं तो इस लिख से जान लो की आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रकार अन्य विवरण नीचे संक्षेप में अच्छी तरीके से विस्तृत किया गया है.

SAI Recruitment 20224 Apply Online

SAI Recruitment 20224 Apply Online Details : भर्ती की जानकारी

संस्था का नामभारतीय खेल प्राधिकरण (SAI)
भर्ती का नामSAI Recruitment 20224
पद का नामकोच, वरिष्ठ कोच, सहायक कोच और उच्च प्रदर्शन कोच
कुल संख्या214
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि15 जनवरी 2024
ऑफिशल साइट

Vacancy : पद विवरण

भारतीय खेल प्राधिकरण ने सहायक कोच, वरिष्ठ कोच, सहायक कोच और उच्च प्रदर्शन कोच 214 पदों के लिए भारतीय नागरिकों से पर्ची स्वीकार कर रहा है. पद का नाम और कुल संख्या के साथ इसकी जानकारी अच्छी तरीके से नीचे दिए गए टेबल में विस्तृत की गई है.

पद का नामकुल संख्या
हाइ परफॉर्मेंस कोच9
सीनियर कोच45
कोच43
सहायक कोच117
कुल पद संख्या214

SAI Recruitment 20224 Apply Online Education Qualification : शैक्षणिक योग्यता

इस भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) भर्ती के लिए उम्मीदवार को अपना फॉर्म आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी विश्वविद्यालय से डिप्लोमा की परीक्षा प्रणाली पास होना चाहिए.

Age Limit : आयु सीमा

इस (SAI) भारतीय खेल प्राधिकरण भर्ती में उम्मीदवारों के लिए कोच, वरिष्ठ कोच, सहायक कोच और उच्च प्रदर्शन कोच 214 पदों पर अलग-अलग आयु सीमा रखी गई है वह नीचे दिया गया प्रकार से लागू की गई है.

  • हाइ परफॉर्मेंस कोच आयु सीमा- 60 साल 
  • सीनियर कोच आयु सीमा- 50 साल 
  • कोच आयु सीमा- 45 साल 
  • सहायक कोच आयु सीमा- 40 साल 

 Selection Process : चयन प्रक्रिया 

SAI Recruitment 20224 Apply Online के लिए आवेदक को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के नियमानुसार चयन प्रक्रिया नीचे दिया गया प्रकार से होने वाली है.

  1. लिखित परीक्षा
  2. दस्तावेज सत्यापन
  3. चिकित्सा परीक्षण
  4. वेतनमान पद

 Important Dates : महत्वपूर्ण तिथियां

उम्मीदवार को इस SAI Recruitment 20224 Apply Online के लिए अपना फॉर्म ऑनलाइन तरीके से आवेदन करने की प्रारंभ तिथि- 15 जनवरी 2024 और उम्मीदवार को ऑनलाइन तरीके से आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 कुछ इस प्रकार से निर्दारित की गयी है.

SAI Recruitment 20224 Salary : वेतन  

(SAI) भारतीय खेल प्राधिकरण भर्ती में उम्मीदवारों के लिए कोच, वरिष्ठ कोच, सहायक कोच और उच्च प्रदर्शन कोच 214 पदों पर अलग-अलग प्रकार से प्रति महीना वेतन रखे गए हैं. और कृपया अधिक जानकारी के लिए नीचे अधिकारीक ऑफिशल वेबसाइट की लिंक दी गई है उसे देखिए.
  1. हाइ परफॉर्मेंस कोच प्रति महीना वेतन – 1,23,100 – 2,15,900
  2. सीनियर कोच आयु प्रति महीना वेतन – 67,700 – 2,08,7700
  3. कोच प्रति महीना वेतन – 56,100 – 1,77,500
  4. सहायक कोच प्रति महीना वेतन – 35,400 – 1,12,400

Sports Authority of India online registration : आवेदन प्रक्रिया 

सभी उम्मीदवार को अपना फॉर्म भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए नीचे लिंक दिए गए हैं उस लिंक को क्लिक करके ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा. अपनी सारी जानकारी उस फॉर्म में अच्छी तरीके से भर लेना अब अपने आवश्यक दस्तावेज के साथ उस भरे हुए फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक करना. अब उसका प्रिंट आउट हार्ड कॉपी या दस्तावेज आपके पास रख लेना.

NLC भर्ती में नौकरी पाने का सुनहरा मौका यहाँ पर क्लिक करें

Important Link-